IND vs NZ: चोट के बाद वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच वडोदरा में खेला गया. इस मैच में शानदार जीत के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
Wasinghton Sundar

वाशिंगटन सुंदर

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच वडोदरा में खेला गया. इस मैच में शानदार जीत के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले वनडे मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय खेमे में खुशियां तो हैं, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. वाशिंगटन सुंदर, जिन्होंने पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई थी, अब चोट के कारण सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

कैसे लगी चोट?

बीसीसीआई की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रविवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गेंदबाजी के दौरान सुंदर को अपनी बाईं निचली पसली के हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ. वे न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान छोड़कर चले गए थे. हालांकि, उन्होंने बाद में नंबर 8 पर आकर बल्लेबाजी की और 7 रन बनाए, लेकिन वे काफी असहज नजर आ रहे थे. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की थी कि सुंदर को ‘साइड स्ट्रेन’ की शिकायत है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है.

आयुष बदोनी को मिला ‘मेडन कॉल’

वाशिंगटन सुंदर के विकल्प के तौर पर चयनकर्ताओं ने दिल्ली के युवा ऑलराउंडर आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया है. यह बदोनी का भारतीय टीम के लिए पहला कॉल है. वे मुख्य रूप से एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उपयोगी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार के बाद ICC का प्लान बी, इन शहरों में हो सकते हैं मैच

दो मैचों के लिए भारत की अपडेटिड टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), और आयुष बदोनी

ज़रूर पढ़ें