कब खेली जाएगी भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज? सवाल पर सुनील गावस्कर के जवाब ने पाकिस्तानी एंकर को करा दिया चुप

भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीद 13 साल पहले खेली गई थी. इस वनजे सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हरा दिया था.
Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच अभी चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैच खेला गया. मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच के बाद एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बातचीत शुरु हो गई है.

दबई में पाकिस्तान के क्रिकेट शो ‘स्पोर्ट्स सेंट्रल’ के दौरान भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर से ये सवाल किया गया. गावस्कर ने इस सवाल का करारा जबाब देते हुए पाकिस्तान को लताड़ दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कब होगी भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज

सुनील गावस्कर से शो के दौरान पूछा गया “हम भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है?” जिस पर गास्कर ने जबाव दिया, “सच कहूं तो जब तक बॉर्डर पर शांति नहीं होगी. अगर बॉर्डर पर शांति है तो मुझे लगता है कि दोनों देशों की सरकारें निश्चित रूप से कहेंगी कि देखिए ठीक है. हमारे यहां कोई घटना नहीं हुई, बिल्कुल भी नहीं तो चलिए कम से कम बातचीत शुरू करते हैं.”

गावस्कर ने आगे कहा, ‘हम आए दिन घुसपैठ के बारे में सुनते हैं इसी वजह से भारत सरकार कह रही है कि जब तक यह सब बंद नहीं हो जाता तब तक हमें इस बारे में सोचना भी नहीं चाहिए.’ दिग्गज क्रिकेटर ने साफ कर दिया कि जब-तक बॉर्डर पर शांति नहीं हो होगी. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: सीनीयर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है टीम इंडिया

13 साल पहले खेली गई थी द्विपक्षीय सीरीज

भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीद 13 साल पहले खेली गई थी. इस वनजे सीरीज में पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हरा दिया था. वहीं, अगर भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की बात करें तो वो 20 साल पहले 2005-06 में गई थी. तब से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

ज़रूर पढ़ें