टेस्ट कप्तान पर अटकी सुई! गिल-पंत के साथ राहुल भी दौड़ में, दिग्गज क्रिकेटर ने सुझाया जडेजा का भी नाम
केएल राहुल और शुभमन गिल
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जून में आईपीएल के बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़े झटके लगे हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी आ गई है. अब इसके बाद BCCI के सामने सबसे बड़ा सवाल टीम की कप्तानी का है.
कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान?
भारतीय टीम की सुई अब कप्तान पर आकर अटक गई है. BCCI के टॉप मैनेजमेंट के बीच लगातार इस बात को लेकर बैठक हो रही है. टीम के कप्तान के लिए जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम आगे चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और रोहित शर्मा के साथ टीम के उपकप्तान भी रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी.
लेकिन बुमराह की फिटनेस उनकी कप्तानी के लिए रोड़ा बन सकती है. हाल ही में बुमराह चोट से उभरे है. अगर उन्हें कप्तानी दे दी जाए तो उन्हें सभी मैच खेलेने होंगे. जो उनको परेशानी दे सकता है. इसलिए वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते वे पूरी सीरीज नहीं खेलते नजर नहीं आएंगे. बुमराह के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तानी के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. विदेशी धरती पर पंत ने बल्ले से तूफान मचाया है.
केएल राहुल जो पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं. उनको भी भारत का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा शूभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है. गिल युवा हैं और लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सकते हैं. शायद इसलिए बीसीसीआई उनको अगला कप्तान बनाने को लेकर विचार कर रही है. गिल के साथ पंत को उपकप्तान बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: “अब पहले जैसी…”, नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नहीम पर कही यह बात
अश्विन ने जडेजा का नाम सुझाया
भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने अपने युट्यूब चैनल पर बात करते हुए रवींद्र जडेजा का नाम सुझाया है. उन्होंने कहा कि टीम अगर अनुभव को देखे को रवींद्र जडेजा एक ऑप्शन है. जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. किसी युवा खिलाड़ी को ग्रुम करना चाहते हैं, तो वो जडेजा के साथ सीख सकते हैं.