BCCI President: कौन हैं मिथुन मन्हास, जिन्हें मिली बीसीसीआई की कमान? देवजीत सैकिया बने सचिव
कौन हैं मिथुन मन्हास?
BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया अध्यक्ष मिल गया है. मिथुन मन्हास को BCCI के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. वहीं, देवजीत सैकिया सचिव और प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा राजीव शुक्ला अपने पुराने उपाध्यक्ष पर बने हुए हैं.
BCCI के नए अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X लिखा- ‘आज का दिन वाकई उत्सव जैसा है! मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष चुना गया है. जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ इलाकों में से एक, पूर्व डोडा जिले के लिए यह रविवार बहुत शुभ रहा है. यह वही जिला है, जहां से मैं खुद भी आता हूं.’
A momentous occasion to celebrate!
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 28, 2025
Mithun Manhas has been officially declared as the new President of the ‘Board of Control for Cricket in India’ #BCCI.
What a providential Sunday for the erstwhile district of Doda, one of the remotest parts of Jammu & Kashmir, which incidentally… pic.twitter.com/I6PpEMtH2T
उन्होंने आगे लिखा- ‘कुछ ही घंटों पहले ही किश्तवाड़ की बेटी शीतल ने विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रचा और तुरंत बाद भद्रवाह के बेटे मिथुन मन्हास ने BCCI के अध्यक्ष पद तक पहुंचकर नई ऊंचाई हासिल की.’
कौन हैं मिथुन मन्हास?
जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन मन्हास का नाम भारत के उन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भले ही टीम इंडिया के लिए नहीं खेला लेकिन घरेलू क्रिकेट में खूब नाम कमाया. मिथुन मन्हास दिल्ली रणजी के स्टार हैं. साल 1997-98 में उन्होंने डेब्यू किया. वह दाएं हाथ के बैट्समैन हैं और जरूरत पड़ने पर टीम को आर्म-स्पिन गेंदबाजी करके विकेट भी दिलाए.
रणजी ट्रॉफी में बनाया इतिहास
मिथुन मन्हास ने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 9714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, उन्होंने लिस्ट-ए मैच में 130 मैच खेले और T20 में 91 मैच खेले. मिथुन ने रणजी ट्रॉफी में 8554 रन बनाए, जो इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा हैं.
मिथुन की कप्तानी में खेले विराट
बता दें कि वह दिल्ली टीम में वह भरोसेमंद कप्तान रहे. मिथुन की कप्तानी में ही विराट कोहली ने भी घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की थी. साल 2007-08 का सीजन उनके लिए खास रहा, जब उन्होंने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी जिताई और खुद 921 रन बनाए.
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में ऑपरेशंस डायरेक्टर
इसके अलावा उन्होंने IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला. बाद में पंजाब, बांग्लादेश अंडर-19, आरसीबी और गुजरात टाइटन्स के साथ कोचिंग में भी जुड़े. बता दें कि मिथुन मन्हास जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर भी रह चुके हैं.