MI vs KKR: कौन हैं अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में केकेआर पर बरसाया कहर, झटके 4 विकेट

मुंबई के युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार ने केकेआर को अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. डेब्यू मैच में अश्वनी ने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया.
Ashwini Kumar

अश्वनी कुमार (फोटो-IPL)

MI vs KKR: आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की बल्लेबाजी पत्तों की तरह बिखर गई. कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. मुंबई के युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार ने केकेआर को अपनी घातक गेंदबाजी से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. डेब्यू मैच में अश्वनी ने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. जिनमें अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और मनीष पांडे शामिल हैं.

कौन हैं ये युवा गेंदबाज?

अश्वनी कुमार का जन्म 29 अगस्त 2001 को पंजाब के मोहाली में हुआ था. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि, उनका घरेलू क्रिकेट करियर अब तक बहुत बड़ा नहीं रहा है. वे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो लेफ्ट आर्म पेसर के रूप में खेलते हैं और अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं.

मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में टीम में शामिल किया

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अश्वनी कुमार को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया. टीम मैनेजमेंट को उन पर काफी भरोसा था और अब उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन कर इस फैसले को सही साबित किया.

यह भी पढ़ें: Team India: इस साल अक्टूबर में टीम इंडिया करेंगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर

ज़रूर पढ़ें