कौन हैं Sitanshu Kotak? जो बने टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच, घरेलू क्रिकेट में बना चुके हैं 8000 से ज्यादा रन
सितांशु कोटक
Sitanshu Kotak: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर सितांशु कोटक को भारतीय टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है. 52 साल के कोटक लंबे समय से NCA में बैटिंग कोच हैं. उनके अनुभव और खिलाड़ियों के बीच उनके प्रति विश्वास को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में कोटक की नियुक्ति टीम के बल्लेबाजों के लिए एक सकारात्मक बदलाव साबित हो सकती है.
कौन हैं सितांशु कोटक?
सितांशु कोटक घरेलू क्रिकेट में एक अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 15 शतक समेत 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा, कोटक ने सीनियर और भारत ए टीमों के साथ कई इंटरनेशनल दौरों पर बैटिंग कोच के रूप में काम किया है. वे लेवल-3 के प्रमाणित कोच हैं और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों के साथ भी काम कर चुके हैं.
BCCI के एक अधिकारी ने बताया, “अभिषेक नायर से खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिल पाई, जबकि कोटक का प्रदर्शन काफी प्रभावी रहा है. खिलाड़ी कोटक पर भरोसा करते हैं, और उनका कोचिंग अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा.”
भारतीय बल्लेबाजों की समस्याएं
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों की तकनीकी कमजोरियां उजागर हुई थीं. विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर लगातार अपनी विकेट गंवाते रहे. भारतीय टीम की खराब बैटिंग के लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी भारतीय सपोर्टिंग स्टाफ पर सवाल उठाए थे और कहा था कि ऐसे मामलों में उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. ऐसे में कोटक के सामने भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय बल्लेबाजों की समस्याएं का हल निकालना एक चुनौती होगी.
अभिषेक नायर की समीक्षा
मुंबई के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सहायक कोच की भूमिका में थे, उनके प्रदर्शन पर भी समीक्षा चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि नायर केवल कुछ चुनिंदा सीनियर खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहते हैं, जिनकी भूमिका उनकी नियुक्ति में रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी के बाद अभिषेक की उपयोगिता पर कई सवाल खड़े हुए हैं.