गिल वाला आइडिया ‘ड्रॉप’, वर्ल्ड कप के बाद अब सूर्या की जगह कौन होगा कप्तानी का दावेदार?
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव
Shubman Gill and Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के ऐलान ने नई बहस छेड़ दी है. टेस्ट-वनडे टीम के कप्तान और टी20 फॉर्मेट के उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया. चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद गिल की इस फॉर्मेट में भविष्य में कप्तानी की दावेदारी पर भी विराम लगता नजर आने लगा है.
टेस्ट के बाद एकदिवसीय टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई. ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की ODI सीरीज से पहले उन्हें रोहित शर्मा की जगह एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया. इसके बाद टी20 टीम में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया, तो लगने लगा था कि बीसीसीआई गिल को गिल को भारतीय टीम का चेहरा बनाना चाहती थी. गिल से पहले भी बीसीसीआई ने ऐसे प्रयोग किए थे, जो काफी सफल रहे थे. विराट कोहली के मामले में भी ऐसा ही हुआ था. लेकिन गिल ने हालिया टी20 सीरीज में बल्ले से निराश किया और उनके पीछे कई बल्लेबाज टीम का दरवाजा खटखटा रहे थे, तो बीसीसीआई ने ‘कॉम्बिनेशन’ के लिए गिल को बाहर रखना उचित समझा.
खराब फॉर्म रही परेशानी का सबब
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. 35 वर्षीय सूर्यकुमार की जगह बीसीसीआई गिल को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही थी, लेकिन गिल ने पिछले कुछ समय से अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को तोड़कर गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई, जहां वे कामयाब नहीं हुए.
टी20 फॉर्मेट का खेल बिल्कुल बदल चुका है और यही वजह है कि गिल अपने स्वभाव के विपरीत कई बार बल्लेबाजी करते नजर आए और इसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर चुकाना पड़ता था. यही नहीं, इस कारण टीम को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता था.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी को दिखाई ‘औकात’, एशिया कप फाइनल के बाद नहीं लिया PCB चीफ के हाथों से मेडल
संजू की वापसी से मिलेंगे कई विकल्प
एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने काफी रन बनाए थे, लेकिन बावजूद इसके, उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही थी. इसको लेकर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी चयनकर्ताओं पर निशाना साध रहे थे. दूसरी तरफ, गिल की असफलता से भी संजू को वापस टीम में स्थापित करने की मांग उठ रही थी. गिल की गैरमौजूदगी में संजू को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जगह दी गई और उन्होंने इसे दोनों हाथों से भुनाया.
संजू न केवल बेहतरीन बल्लेबाज हैं बल्कि विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं. ऐसे में अगर संजू टीम में रहते हैं तो टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज या गेंदबाज शामिल करने का विकल्प हमेशा रहता है. शायद चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए आखिरकार गिल वाला प्लान ड्रॉप करने का फैसला किया और संजू को टीम में शामिल किया.
अगला कप्तान कौन?
सूर्या की कप्तानी में टीम ने कई सफलताएं हासिल की हैं लेकिन खुद कप्तान का बल्ला काफी वक्त से खामोश रहा है. बतौर बल्लेबाज, इस टीम में सूर्या ज्यादा प्रभावी थे. लेकिन कप्तानी के बोझ में उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हुई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई दूसरे कप्तान की तलाश शुरू कर सकती है. वर्तमान टीम में ऐसे अनुभव वाले खिलाड़ी तो नजर नहीं आ रहे हैं. अगर बीसीसीआई श्रेयस अय्यर के नाम पर विचार करे तो निश्चित तौर पर टीम को एक बेहतर विकल्प मिल सकता है, लेकिन इसको लेकर अभी बीसीसीआई ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.