RCB vs PBKS: बारिश के चलते फाइनल मैच रद्द हुआ तो किसे मिलेगी IPL ट्रॉफी? जानें नियम
श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार (फोटो-IPL)
RCB vs PBKS: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीम ने पहले कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. इससे यह बात तो साफ है कि इस बार नया चैंपियंन देखने को मिलेगा. लेकिन मैच में बारिश का कहर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में बड़ सवाल उठता है कि अगर मैच बारिश के चलते रद्द हो जाता है. तो आईपीएल का खिताब किसे दिया जाएगा.
📍 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
📸 The 2⃣ captains gear up for Final Face-off ❤️
𝗔𝗥𝗘. 𝗬𝗢𝗨. 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬? ⏳ #TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/WG0cS0iTVv
बारिश हुई तो इसे होगा फायदा
फाइनल मैच में बारिश होती है. तो किस टीम को फायदा होगा. यही सवाल सबके मन में हैं. युं तो फाइनल मैच में एक रिजर्व डे होता है. अगर 3 जून को मैच धुल जाता है. तो 4 जून को मैच खेला जा सकता है. लेकिन अगर मैच नहीं हो पाता है. तो इसका सीधा फायदा पंजाब किंग्स को होगा. टेबल में टॉप पर रहने के चलते पंजाब किंग्स को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले 2023 आईपीएल फाइनल में रिजर्व डे का पहली बार इस्तेमाल किया गया था. लेकिन तब रिजर्व डे पर मैच का नतीजा आ गया था और चेन्नई ने अपना 5वां खिताब जीत लिया था.
दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, जिनमें से दोनों टीम ने 18-18 मैचों में जीत दर्ज की है. इस सीजन दोनों टीम के बीच 3 मैच खेले गए हैं और आरसीबी को दो में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS: IPL को मिलेगा नया चैंपियंन! आरसीबी और पंजाब के बीच होगा फाइनल मैच, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.