PBKS vs MI: बारिश के चलते क्वालिफायर-2 रद्द हो जाता है तो आरसीबी के साथ फाइनल कौन खेलेगा, जानें नियम

बारिश के चलते क्वालिफायर-2 बेनतीजा रहता है. तो इसका सीधा फायदा पंजाब किंग्स को होगा. रिजर्व डे ना होने के कारण पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर के रहने वाली टीम को फायदा होता है.
PBKS vs MI

बारिश के चलते मैच में देरी

PBKS vs MI: आज अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मैच खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. लेकिन बारिश के चलते मैच समय से शुरु नहीं हो सका है. हलकी बारिश अभी भी जारी है और मैदान से कवर्स नहीं हटाए गए हैं. अब बड़ा सवाल उठता है कि अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है, तो आरसीबी के साथ फाइनल मैच कौन खेलेगा. क्योंकि फाइनल के अलावा प्लेऑफ के दूसरे मैचों में रिजर्व डे नहीं होता है.

पंजाब को होगा फायदा

अगर बारिश के चलते क्वालिफायर-2 बेनतीजा रहता है. तो इसका सीधा फायदा पंजाब किंग्स को होगा. रिजर्व डे ना होने के कारण पॉइन्ट्स टेबल में ऊपर के रहने वाली टीम को फायदा होता है. इस बार पंजाब ने पहले और मुंबई ने चौथे स्थान पर खत्म किया था. ऐसे में पंजाब सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी और आरसीबी के साथ 3 जून को होने वाले फाइनल मैच में हिस्सा लेगी. हालांकि, क्वालिफायर में मैच को खत्म करने के लिए अलग से 2 घंटे दिए जाते हैं.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 17 मैच में मुंबई और 16 मैच में पंजाब ने जीत हासिल की है. इस सीजन दोनों टीम के बीच दो मैच खेले गए हैं और दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की 8 जून को लखनऊ में सगाई, शादी में कई दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले

ज़रूर पढ़ें