‘खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखाओ…’ Harbhajan Singh की देशभक्ति पर एक्स पर क्यों उठने लगी मांग? पूर्व क्रिकेटर गुस्से में तमतमाए

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. हाल ही में वह एक ऑनलाइन बहस के कारण सुर्खियों में आ गए.
Harbhajan Singh

हरभजन सिंह

Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. हाल ही में वह एक ऑनलाइन बहस के कारण सुर्खियों में आ गए. एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री की आलोचना करते हुए हरभजन की पोस्ट पर टिप्पणी की, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. यह बहस इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज तक पहुंच गई और आखिरकार, हरभजन को इस मामले में एफआईआर तक करानी पड़ी.

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए सभी को बधाई दी. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह भगवान शिव के मंत्रों का जाप कर रहे हैं. भज्जी ने लिखा— “अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का. हर-हर महादेव.” उनकी इस पोस्ट को हजारों लोगों ने पसंद किया और इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं भी आईं. हालांकि, इस पोस्ट पर भी कई लोग धार्मिक और राजनीतिक कमेंट करने लगे.

यूजर्स ने मांगा ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा

हरभजन की महाशिवरात्रि पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने उनसे ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ कहने की मांग कर डाली. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि जब हरभजन ‘हर-हर महादेव’ कह सकते हैं, तो उन्हें ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ कहने में भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

यह मामला जल्द ही तूल पकड़ने लगा और हरभजन की पोस्ट पर हजारों कमेंट्स आने लगे. कुछ लोग उनके समर्थन में थे, तो कुछ ने उनसे सीधा सवाल किया कि वह खालिस्तान के खिलाफ सार्वजनिक बयान क्यों नहीं देते.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मध्य प्रदेश का ये खिलाड़ी संभाल सकता है KKR की कमान, जल्द हो सकता है ऐलान

बहस के बाद हरभजन ने दर्ज कराई FIR

हाल ही में, हरभजन सिंह और एक यूजर के बीच सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई. इस बहस के दौरान यूजर ने भज्जी को अभद्र भाषा में गालियां भी दीं. इसके जवाब में हरभजन ने न केवल इस बातचीत की रिकॉर्डिंग रखी, बल्कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी.

ज़रूर पढ़ें