सचिन का लाइव मैच क्यों नहीं देखते थे सुंदर पिचई? ओवल टेस्ट में खोला राज
सुंदर पिचाई और हर्षा भोगले
IND vs ENG: आज लंडन के ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. तीन दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट गवाकर 51 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अब 324 रन से पीछे है. भारत की दूसरी पारी के दौरान कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचई भी कमेंटरी बॉक्स में नजर आए. उन्होंने अपने क्रिकेट से जुड़ाव पर खुलकर बात की.
पिचाई भी क्रिकेट के मुरीद
इस रोमांचक मैच को देखने के लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी ओवल मैदान पहुँचे. उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ मैच का विश्लेषण किया. पिचाई ने बताया कि वे बचपन से ही क्रिकेट के बड़े फैन रहे हैं और सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के पोस्टर अपने कमरे में लगाते थे.
उन्होंने एक दिलचस्प बात बताई कि वे लाइव मैच देखने से कतराते थे क्योंकि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को आउट होते हुए नहीं देख सकते थे. पिचाई की कमेंट्री के दौरान ही, दूसरे सुंदर यानी वॉशिंगटन सुंदर ने एक शानदार चौका लगाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया.
A surprise in the commentary box 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
Google CEO Sundar Pichai joins Harsha Bhogle for a short commentary stint 😲#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @bhogleharsha @sundarpichai pic.twitter.com/ZmI4jtulwd
यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होकर टूट गए थे Yuzvendra Chahal, तलाक पर अब बोले- ‘मैं सुसाइड करना चाहता था’
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू