300 रनों का दम भरने वाली हैदराबाद नहीं खेल पा रही 20 ओवर, लगाई हार की हैट्रिक, बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप
पैट कमिंस
KKR vs SRH: कल कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मैच खेला गया. कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने हैदराबाद को 201 रन का टारगेट दिया था. जिसका पीछी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई.
हैदराबाद के टॉप ऑर्डर ने पहले मैच के बाद तीनों मैचों में निराश किया है. पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ 286 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद टीम ने तीन मैच लगातार खराब बल्लेबाजी के कारण गवा दिए हैं. हैदराबाद की खराब फिल्ड़िंग भी एक बड़ी वजह है. आइए जानते हैं कि एक समय अजय नजर आ रही हैदराबाद की बल्लेबाजी क्यों लगातार फ्लॉप हो रही है.
टॉप ऑर्डर ने किया निराश
राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में हैरदाबाद के टॉप ऑर्डर ने दमदार बल्लेबाजी से आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर (286) बना दिया. इस मैच में ओपनर ट्रेविस हेड ने 61 और ईशान किशन ने करियर का पहला शतक लगाते हुए 106 रन की पारी खेली. इन पारियों के दम पर एक समय ऐसा लग रहा थी कि हैदराबाद 300 रन के मार्क को पार कर जाएगी. लेकिन उस दिन ऐसा नहीं हो पाया. इस मैच को हैदराबाद ने आसानी से जीत लिया.
इसके बाद लखनऊ, दिल्ली और कल केकेआर के हाथों टीम को लगातार तीन हार मिली. इन सभी मैचों में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी टॉप ऑर्डर रहा. लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम खराब बल्लेबाजी के कारण बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. केकेआर के खिलाफ भी बल्लेबाजी फ्लॉप रही.
पावरप्ले में नहीं बन रहा बड़ा स्कोर
पिछले तीन मैचों में पावरप्ले में ही हैदराबाद के दो-तीन विकेट गिर जाते हैं. जिससे शुरुआती 6 ओवर में टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही है. केकेआर के खिलाफ केवल 9 रन पर ही तीन विकेट गिर गए. जिसके बाद पावरप्ले में बड़ा स्कोर नहीं बन पाया. कोई भी टीम 200 के रनचेज में पावरप्ले का फायदा उठाना चाहती है.
अगर पावरप्ले में रन नहीं आते तो मैच जीतना मुश्किल हो जाता है. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ता है. दिल्ली के खिलाफ अनिकेत वर्मा ने शुरुआती झटकों के बाद पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था. लेकिन कल रनचेज के दबाब में अनिकेच कुछ खास नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें: KKR vs SRH: दोनों हाथों से गेंद फेंकता है हैदराबाद का ये गेंदबाज, उल्टे-सीधे हाथ की गेंदबाजी से रघुवंशी को फंसाया
खराब फिल्डिंग भी एक बड़ी वजह
फिछले कुछ मैचों में हैदराबाद की फिल्डिंग ने भी निराश किया है. गेंदबाज लगातार मौके बनाते हैं और खराब फिल्डिंग से मौके छिटक जाते हैं. आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 15 मुकाबलों के आंकड़े देखे जाएं तो हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 8 कैच गिराए हैं. इनमें से ज्यादातर कैच टीम को बड़े महंगे सबित हुए हैं.