SA vs ZIM: इतिहास रचने से चूके अफ्रीकी कप्तान, 400 रन के जादुई आंकड़े से पहले पारी की घोषित
वियान मुल्डर
SA vs ZIM: आज दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मैच में दो दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गवाकर 626 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जिसके जबाव में जिम्बाब्वे ने 6 विकेट गवाकर 106 रन बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. उन्होंने दमदार 367 रन की पारी खेली और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका गवा दिया.
बड़े रिकॉर्ड से चूके मुल्डर
कप्तान वियान मुल्डर ने इस मैच में 334 गेंदों में 49 चौकों और 4 छक्कों के साथ 367 रन की बड़ी पारी खेली. लेकिन उन्होंने बीच में पारी घोषित कर दी. जिसके चलते ने ब्रायन लारा के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड लारा के नाम दर्ज है. जो उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. मुल्डर केवल 33 रन से इतिहास बनाने से चूक गए. हालांकि वे आउट नहीं हुए. उन्होंने पारी घोषित कर दी. लेकिन इस तरह का रिकॉर्ड बनाने का मौका किसी खिलाड़ी को जीवन में एक ही बार मिलता है.
इसके अलावा भी उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. मुल्डर अब टेस्ट में विदेशी धरती पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के हानिफ मोहम्मद (337) के नाम था. वे एक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनका तिहरा शतक दूसरे सबसे तेड शतक हैं. उन्होंने 297 गेंदों में यह मुकान हासिल कर लिया.
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर
400* – ब्रायन लारा, इंग्लैंड (2004)
380 – मैथ्यू हेडन, जिम्बाब्वे (2003)
375 – ब्रायन लारा, इंग्लैंड (1994)
374 – एम जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका (2006)
367* – वियान मुल्डर, जिम्बाब्वे (2025)*
यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट में Prithvi Shaw ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई छोड़ इस टीम में हुए शामिल
जिम्बाब्वे: डायोन मायर्स, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, तफदज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, कुंडाई माटिगिमु, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तनाका चिवांगा
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, लेसेगो सेनोकवाने, वियान मुल्डर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, कोडी यूसुफ