क्या आज IPL से MS Dhoni लेंगे संन्यास? स्टेडियम में माता-पिता की मौजूदगी से अटकलें तेज

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह मैच धोनी के सुनहरे करियर का अंत होगा. मैच में चैन्नई की गेंदबाजी के दौरान धोनी के परिवार को दिखाया गया. खास बात यह रही कि पहली बार धोनी के माता-पिता स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे हैं.
MS Dhoni

चेन्नई पहुंचे धोनी के माता-पिता

CSK vs DC: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मैच खेला जा रहा है. यह मैच पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. वैसे तो पिछले दो-तीन आईपीएल से हर साल ही ऐसी खबरें आती हैं कि यह धोनी का आखिरी सीजन होगा. इस बार भी ऐसी ही खबरें है कि आज दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद धोनी अपने क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगा देंगे.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह मैच धोनी के सुनहरे करियर का अंत होगा. मैच में चैन्नई की गेंदबाजी के दौरान धोनी के परिवार को दिखाया गया. खास बात यह रही कि पहली बार धोनी के माता-पिता स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एक्स पर पोस्ट कर धोनी के परिवार की स्टेडियम में होने की पुष्टी की. इन तस्वीरों के बाद ही धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.

धोनी अचानक लेते हैं फैसला

धोनी हमेशा ही चौंकाने वाले फैसले लेते हैं. कोई उम्मीद नहीं करता तब वे ऐलान कर देते हैं. पहले भी अपने संन्यास का ऐलान अचानक कर चुके हैं. साल 2014 में जब धोनी ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया तो बीच सीरीज से अचानक छोड़ दिया. इसके बाद 2020 में उन्होंने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

शानदार रहा करियर

एमएस धोनी का आईपीएल करियर शानदार रहा है. अब तक धोनी ने सीएसके की 14 सीजन में कप्तानी की है. जिसमें 5 बार चैंपियन और 5 बार रनरअप रही है. इसके अलावा धोनी की कप्तानी में सीएसके 12 बार प्लेऑफ में पहुंची है. धोनी ने सीएसके की 229 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें से 133 मैचों में टीम को जीत दिलाई है.

ज़रूर पढ़ें