क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित-कोहली दिखाएंगे दम? रिकॉर्ड देखकर हो जाएगी टेंशन!
विराट कोहली और रोहित शर्मा
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीत खेला जाएगा. ये मैच रविवार 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. ये दोनों टीमों की आईसीसी फाइनल में तीसरी भिडंत होगा. इसे पहले भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल में दो बार आमना-सामना हुआ है. दोनों बार कीवी टीम ने भारत को मात दी है. इस बार टीम इंडिया को जिताने का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के कंधो पर होगा. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दोनों दिग्गजों का अब तक का प्रदर्शन भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ाने वाले हैं.
फाइनल में अब तक शांत रहा है रोहित का बल्ला
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दो फाइनल में बल्लेबाजी की है और दोनों ही में उनका बल्ला आग उगलने में नाकाम रहा है. 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित ने 14 गेंदों में मात्र 9 रन की पारी खेली. इसके बाद 2017 के फाइनल में तो रोहित खाता भी नहीं खोल पाए.
वहीं, विराट कोहली की बात की जाए तो साल 2013 में 34 गेंदों में 43 की पारी खेली. इस धिमी मगर उपयोगी पारी से भारत ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठाया था. कोहली 2017 के फाइनल में इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और टीम को शर्मनाक हार मिली. इस बार उम्मीद की जा रही है कि दोनों दिग्गज टीम को ट्रॉफी जिताएंगे.
यह भी पढें: Mohmmad Shami के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना, बोले- शरीयत में यह गुनाह, अल्लाह को देना होगा जवाब
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक रो-को का प्रदर्शन
इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित और विराट दोनों ही अपने-अपने रोल की अनुसार ही खेल दिखा रहे हैं. रोहित पावरप्ले में टीम को पावर स्टार्ट दिलाते हैं. रोहित ने अब तक 4 मैंचों में 26 के औसत से 104 रन बनाए हैं. ये रन कम लग सकते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से देखा हे कि रोहित पावरप्ले में बड़ी शुरुआत के लिए लंबी पारियों की बजाए ताबड़तोड़ खेल रहे हैं. वहीं, कोहली ने अब तक शानदार बल्लेबाज की है. वे पारी के एंकर करते नजर आते हैं. अब तक खेले 4 मैचौं में कोहली ने 72 के औसत से 217 रन बनाए हैं. जिनमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है.