क्या वर्ल्ड कप 2027 से बाहर होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? अगरकर के जवाब ने बढ़ा दिया सस्पेंस

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव किया गया है. सेलेक्टर्स ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी है.
Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव किया गया है. सेलेक्टर्स ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी है. यह फैसला आने वाले विश्व कप 2027 को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. बता दें कि शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं.

क्या रोहित और कोहली का यह आखिरी दौरा है?

जब टीम के ऐलान के बाद अजीत अगरकर से पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली 2027 विश्व कप तक खेलते रहेंगे, तो अगरकर ने कहा कि इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने बताया कि दोनों दिग्गज अभी भी टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है. चीफ सेलेक्टर के इस जबाव ने लोगों के मन में सस्पेंस बढ़ा दिया है. उनके इस जबाव के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग भी चालू हो गई है.

शानदार है दोनों का रिकॉर्ड

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 को अलविदा कह दिया है. अब दोनों दिग्गज केवल वनडे में ही खेलते नजर आएंगे. विराट का वनडे रिकॉर्ड दमदार है. वे फिलहाल दुनिया के साबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी हैं और आज भी किसी भी स्टेज पर मैच को पलटने का दम रखते हैं. रोहित शर्मा अब तक भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने भारत को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब दिलाए. उनकी कप्तानी में भारत वनडे विश्व कप 2023 का उपविजेता रहा.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप के बाद महिला वर्ल्ड कप में भी ‘नो हैंडशेक’, हरमनप्रीत कौर ने नहीं मिलाया पाक कप्तान से हाथ

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर

ज़रूर पढ़ें