सिडनी टेस्ट से ‘ड्रॉप’ होंगे कप्तान रोहित शर्मा? कोच गंभीर के बयान ने छेड़ी नई बहस
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर आए थे. पूरी टीम प्रैक्टिस सेशन में नजर आ रही थी लेकिन रोहित शर्मा ड्रेसिंग रुम से बाहर नहीं निकले थे. हालांकि बाद में वह प्रैक्टिस के लिए गए थे. दूसरी तरफ, गौतम गंभीर से सवाल किया गया कि क्या रोहित शर्मा कल का मैच खेलेंगे. इसके जवाब ने गौतम गंभीर ने जो कुछ कहा, उसके बाद अटकलें लगने लगी हैं कि रोहित कल का मैच शायद न खेलें.
दरअसल, गौतम गंभीर ने कहा कि वो कल टॉस के समय पिच देखने के बाद ही बता पाएंगे कि प्लेइंग 11 कैसी होगी. इसके बाद से ही अटकलें तेज हो गईं कि रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं.
ड्रेसिंग रुम लीक पर क्या बोले?
गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रुम लीक की रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाए रख सकता है. उन्होंने कहा कि हम सभी को ईमानदार होना चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की. गंभीर का कहना था कि हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार की जरूरत है. हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं.
वहीं उन्होंने भरोसा जताया कि भारत गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी रिटेन करने में कामयाब होगा. भारत इस वक्त सीरीज में 1-2 से पीछे है और अगर सिडनी में टीम को जीत मिलती है तो ड्रॉ होने की स्थिति में ट्रॉफी भारत के पास रहेगी.
रोहित नहीं खेले तो कप्तान कौन होगा?
रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन में तो आए थे लेकिन वह केवल जसप्रीत बुमराह से बात करते नजर आए, वह अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे. इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वह सिडनी टेस्ट में नहीं खेलें. अगर रोहित प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर शुभमन गिल को उतारा जा सकता है. वहीं कप्तानी बुमराह को दी जा सकती है.
बुमराह ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की थी और टीम इंडिया को 295 रन से बड़ी जीत दिलाई थी. इस सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. जबकि, मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा रनों के लिए तरस रहे हैं. 3 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से महज 31 रन निकले हैं.