क्या संन्यास तोड़ टेस्ट में वापस आएंगे विराट कोहली? BCCI ने दिया जवाब
विराट कोहली
Virat Kohli News: न्यूजीलैंड के हाथों घर में टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों भी 2-0 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद एक तरफ टीम कॉम्बिनेशन, खराब बल्लेबाजी, खराब गेंदबाजी की चर्चा तो हो ही रही है. साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर भी निशाने पर रहे हैं. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स कहने लगे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम बेहद कमजोर हो गई है. इस बीच, एक रिपोर्ट में ये दावा भी किया जाने लगा कि बीसीसीआई विराट कोहली को टेस्ट में वापसी के लिए मना सकता है.
क्रिकबज़ के अनुसार, विराट कोहली से उनके संन्यास पर पुनर्विचार करने के लिए संपर्क करने का ‘विचार बोर्ड के भीतर शुरू हो गया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हाल ही में संन्यास लेने वाला एक खिलाड़ी अपने टेस्ट भविष्य के बारे में ‘पुनर्विचार के लिए तैयार’ हो सकता है.
कोहली-रोहित और आश्विन ने लिया था संन्यास
ये चर्चाएं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भारत की करारी हार के तुरंत बाद शुरू हो गईं. हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम में अनुभव की कमी का हवाला देते हुए इस हार के लिए ‘ट्रांजिशन’ को ज़िम्मेदार ठहराया. गंभीर के कमान संभालने के बाद से रोहित-कोहली के साथ ही आश्विन ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था. आश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था.
बीसीसीआई ने क्या कहा?
वहीं कोहली को लेकर रिपोर्ट में किए जाने वाले दावों पर अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, देवजीत सैकिया ने कहा कि विराट कोहली को लेकर जो कुछ कहा जा रहा है, वो महज अफवाह है. सैकिया ने कहा कि विराट से इस बारे में कोई बात नहीं हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.
स्पिन ट्रैक पर भी संघर्ष करते दिखे भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि भारत की बल्लेबाजी अभी विश्व क्रिकेट में सबसे कम अनुभवी बल्लेबाजों वाली टीमों में से एक है. स्पिन के अनुकूल पिचों पर भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन फीका रहा है. विदेशी स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं. रोहित और कोहली ने कथित तौर पर टीम में अपनी भूमिका कम होते देख इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों स्टार बल्लेबाज अपनी क्षमता के मुताबिक रन भी नहीं बना पा रहे थे.
ये भी पढ़ें: SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा का तूफान, 32 गेंदों में जड़ा शतक, साउथ अफ्रीका को चेताया!
लेकिन, युवा बल्लेबाजों वाली टीम को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा, तो फिर से रोहित-कोहली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.