WPL Final: मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन; दिल्ली की फाइनल में लगातार तीसरी हार, नेट साइवर-ब्रंट का दमदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का खिताब जीत लिया.
WPL 2025 Final: मुबंई इंडियंस ने एक बार फिर विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है. मुंबई इंडियनंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हरा दिया. WPL के फाइनल में दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है. शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैचे में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 149 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी. मैच में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार प्रदर्शन किया.
कप्तान ने अहम मौके पर लगाई फिफ्टी
मुंबई से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम मौके पर फिफ्टी लगाई और 44 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने नैटली सिवर ब्रंट के साथ 89 रन की अहम पार्टनरशिप भी की. सिवर ब्रंट ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. गेंदबाजी करते हुए नैटली सिवर ब्रंट ने 30 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए.
ये भी पढे़ं: MP News: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला कर एक ASI की हत्या, TI-तहसीलदार समेत 10 घायल, बंधक बनाए युवक को भी मार डाला
हरमनप्रीत और नैटली सिवर ने संभाली पारी
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. पॉवरप्ले के दौरान ही 2 विकेट गिर गए. टीम ने 14 रनों के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैटली सिवर ब्रंट ने पारी को संभाला. धीमी शुरुआत के बाद मुंबई की कप्तान ने हाथ खोले और 15 ओवर तक टीम का स्कोर 100 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद नैटली सिवर 30 बनाकर आउट हो गईं. लेकिन इस दौरान दोनों ने 89 रनों की बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी की.
दिल्ली ने 66 रने पर ही गंवा दिए 5 विकेट
मुंबई की तरह ही दिल्ली की शुरुआत भी खराब रही. लेकिन शुरुआती झटकों के बाद दिल्ली उबर नहीं पाई. एक समय दिल्ली का स्कोर 66 रन पर 5 विकेट था. जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज(30) और मारिजान कैप(40) की पारियों ने अच्छी फाइट दिखाई लेकिन ये जीत दिलाने के लिए नाकाफी रही.
मुंबई इंडियंस का 3 साल में दूसरा खिताब जीता
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का यह तीसरा संस्करण था. WPL की शुरुआत 2023 में हुई. पहली बार भी मुंबई ने दिल्ली को फाइनल हराकर टाइटल जीता था. लेकिन दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता. अब मुंबई ने तीसरे सीजन में दूसरा टाइटल अपने नाम कर लिया. इसमें खास बात यह रही कि तीनों बार दिल्ली फाइनल में पहुंची लेकिन उसका खिताब जितने का सपना पूरा नहीं हो सका.