WPL 2026: खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे WPL के 3 मैच, चुनाव के चलते हुआ बदलाव

WPL 2026: नवी मुंबई में चल रही वूमेंस प्रीमियर लीग के रोमांच के बीच फैंस को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि 14, 15 और 16 जनवरी को होने वाले मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.
WPL 2026

दिल्ली बनाम गुजरात

WPL 2026: नवी मुंबई में चल रही वूमेंस प्रीमियर लीग के रोमांच के बीच फैंस को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि 14, 15 और 16 जनवरी को होने वाले मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे. स्टेडियम में तालियों की गूंज की जगह अब सन्नाटा पसरा रहेगा. इस अचानक हुए बदलाव के पीछे मुख्य कारण 15 जनवरी को होने वाले नवी मुंबई नगर निगम के चुनाव हैं.

वजह है नगर निगम चुनाव

नवी मुंबई पुलिस बल चुनाव ड्यूटी में पूरी तरह व्यस्त रहेगा. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वे एक ही समय में चुनाव और क्रिकेट मैच दोनों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की स्थिति में नहीं हैं. चुनाव के दिन के लिए महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है, जिससे खेल आयोजनों के लिए सुरक्षाकर्मियों की भारी कमी हो गई है.

कौन-से मैच होंगे प्रभावित?

टिकटिंग पार्टनर ने अपनी वेबसाइट से इन तीन दिनों के मैचों के टिकट हटा दिए हैं. प्रभावित होने वाले मुकाबले इस प्रकार हैं:

14 जनवरी – दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्ज
15 जनवरी – मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्ज
16 जनवरी – गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

17 जनवरी से लौटेंगे दर्शक

अच्छी खबर यह है कि टूर्नामेंट के नवी मुंबई लेग के आखिरी दिन यानी 17 जनवरी को फैंंस की स्टेडियम में वापसी होगी. इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर में मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी. इसके बाद शाम को दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें: आईफोन यूजर्स को मिली चेतावनी! iPhone में आई बड़ी खामी, फोन हैक होने से पहले कर लें यह काम

नवी मुंबई के मैचों के बाद पूरा टूर्नामेंट वडोदरा के कोटांबी स्थित बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (BCA Stadium) में शिफ्ट हो जाएगा. वहां 19 जनवरी से 5 फरवरी तक लीग के अंतिम 9 मैच, प्लेऑफ और फाइनल आयोजित किए जाएंगे

ज़रूर पढ़ें