WPL 2026: मुंबई इंडियंस और RCB के बीच ‘महामुकाबला’ आज, जानें कब और कहां देखें मैच

WPL 2026: WPL फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. भारत की महिला क्रिकेट लीग WPL अपने चौथे सीजन के साथ लौट आई है.
MI vs RCB

पहले मैच में आरसीबी और एमआई की होगी भिड़ंत

WPL 2026: WPL फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. भारत की महिला क्रिकेट लीग WPL अपने चौथे सीजन के साथ लौट आई है. आज शाम नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी. जहां मुंबई अपनी खिताबी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी, वहीं आरसीबी जीत के साथ सीजन का आगाज करने के लिए बेताब है.

कब और कहां देखें लाइव एक्शन

आज डिपेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियस और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चौथे सीजन का पहला मैच शान 7.30 बजे (टॉस का समय 7 बजे) से शुरु होगा. टीवी पर इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1) पर किया जाएगा. इसके अलावा मैच को स्ट्रीम करने के लिए JioHotstar (जियो-हॉटस्टार) ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस बार WPL का चौथा सीजन आज 9 जनवरी से शुरु होकर 17 फरवरी तक चलेगा.

दोनों टीम का हेड टू हेच रिकॉर्ड

अगर WPL दो सबसे पॉप्लुर टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं. जिनमें से मुंबई इंडियस ने 4 और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. अब देखना होगा दो बार की चैंपियन मुंबई और एक बार कि चैंपियन बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में Hardik Pandya का पावर शो, 31 गेंदों में खेली 75 रनों की तूफानी पारी

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable XI)

मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, सायली सतघरे.

आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, केट क्रॉस, सबीनेनी मेघना, सिमरन बहादुर.

ज़रूर पढ़ें