भारत को तगड़ा झटका, ओवरवेट होने के कारण Vinesh Phogat अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने कल एक ही दिन में तीन मुकाबले खेलकर फाइनल में पहुंची थी. आज फाइनल मुकाबले में उन्हें यूएस की महिला रेसलर से भिड़ना था.
vinesh Phogat

विनेश फोगाट

Vinesh Phogat: कुश्ती के आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट को ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. ऐसे में वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी. भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.

भारतीय ओलंपिक संघ ने एक बयान में कहा है कि रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम (100 ग्राम) अधिक था. इस समय दल कोई और टिप्पणी नहीं करेगा. ओलंपिक संघ ने विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध भी किया है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय दल ने विनेश को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त वक्त देने की मांग की थी लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया.

क्या है नियम

United World Wrestling- के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में असफल हो जाता है या फिर माप में शामिल नहीं होता तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना किसी रैंक के उसे अंतिम स्थान पर रखा जाएगा. ऐसे में विनेट फोगाट को पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ लौटना पड़ेगा, जो भारत के लिए बड़ा झटका है. विनेश फोगाट ने कल एक ही दिन में तीन मुकाबले खेलकर फाइनल में पहुंची थी. आज फाइनल मुकाबले में उन्हें यूएस की महिला रेसलर से भिड़ना था.

विनेश का टूटा सपना

विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था. लेकिन आखिरी वक्त पर घुटने में चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टरफाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था. इसके बाद टोक्यो में 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल में विनेश को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पेर‍िस ओलंप‍िक में उन्होंने 50 किग्रा कैटेगरी में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. उनको इस कैटेगरी में अपना वजन मेंटेन करना था लेकिन फाइनल वाले दिन उनका वजन कुछ ग्राम अधिक था, जिसकी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस तरह विनेश का ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूट गया है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

विनेश के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुखद है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापसी करें.”

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि विनेश फोगाट यहां तक पहुंचीं. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान को हराया. पूरे देश में खुशी की लहर थी. लेकिन अब ये खबर दुखद है. विनेश ने जो मेहनत की थी उसका फल उसे नहीं मिला.

ज़रूर पढ़ें