WTC Points Table: वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया तीसरे स्थान पर बरकरार, पहले स्थान पर है ये टीम
टीम इंडिया
WTC Points Table: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप 2025-27 में यह भारत की पहली सीरीज जीत है. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ किया था. इसके साथ ही भारतीय टीम WTC पॉइन्ट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार है. वहीं, कंगारू टीम पहले स्थान पर बनी हुई है.
तीसरे स्थान पर बरकरार टीम इंडिया
भारतीय टीम ताजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा सीरीज जीती है. टीम ने अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं, आज दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी है. इस जीत के साथ भारत के टेबल में 61 पॉइन्ट्स हो गए हैं. भारतीय टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम की स्थिति मजबूत हो गई है. चौथे नंबर की टीम भारत से काफी पीछे है.
🏆 🤝 🥳
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
Drop your reactions to #TeamIndia's series victory 👇#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kibSeXEmV1
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: क्या IPL से संन्यास लेंगे विराट कोहली? RCB के साथ साइन नहीं किया ‘कॉन्ट्रेक्ट’
क्या बाकी टीमों का हाल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप पॉइन्ट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई है. कंगारू टीम ने अब तक खेले 3 मैचों में से तीनों में जीत दर्ज की है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत के विन रेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. इसके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका है. लेकिन भारतीय टीम और श्रीलंका का बीच गैप ज्यादा नहीं है. अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत आसानी दूसरे स्थान तक पहुंच सकता है. भारत के बाद इंग्लैंड चौथे औक बांग्लादेश पांचवे स्थान पर है. वहीं, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का अब तक खाता नहीं खुला है.