WTC Final की रेस हुई रोचक! न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत से पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, जानें भारत की स्थिति

इंग्लैंड खुद WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन उसकी इस जीत ने न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कमजोर कर दिया है. इंग्लैंड फिलहाल 43.75 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन वह अन्य टीमों का खेल खराब कर सकती है. 
England Cricket Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

WTC Final: क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. इस जीत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने पूरे मैच में 10 विकेट झटके. इसके अलावा, हैरी ब्रूक ने अपनी 171 रनों की शतकीय पारी से टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. इंग्लैंड की इस जीत से WTC की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है, जिससे फाइनल की रेस और भी रोमांचक हो गई है.

पहले टेस्ट में हार का असर न्यूजीलैंड की WTC फाइनल की उम्मीदों पर पड़ा है. इस हार के बाद न्यूजीलैंड का पॉइंट्स प्रतिशत 50 रह गया है और टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है. अगर न्यूजीलैंड आगामी दोनों टेस्ट मैच हार जाता है, तो फाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो सकता है.

इंग्लैंड बिगाड़ रहा दूसरी टीमों का खेल

भले ही इंग्लैंड खुद WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन उसकी इस जीत ने न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कमजोर कर दिया है. इंग्लैंड फिलहाल 43.75 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन वह अन्य टीमों का खेल खराब कर सकती है.

भारत की स्थिति मजबूत

इस मुकाबले का भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. भारतीय टीम 61.11 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 233 रनों से हराकर दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 57.69 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy पर पाकिस्तान का सरेंडर! इन शर्तों के साथ हाइब्रिड मॉडल पर भरी हामी

फाइनल की रेस में शामिल से टीमें

न्यूजीलैंड की इस हार से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अब फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं. दूसरी ओर, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है.

ज़रूर पढ़ें