यश की ‘टॉक्सिक’ पर रिलीज से पहले संकट! टीजर के इस ‘सीन’ ने मचाया बवाल, सेंसर बोर्ड तक पहुंचा मामला

Toxic The Movie: 'KGF' के बाद यश की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए टीजर एक बड़ा सरप्राइज था, लेकिन इसमें दिखाए गए कुछ सीन्स ने फिल्म को विवादों में खड़ा कर दिया है.
Yash

यश

Toxic The Movie: ‘KGF’ के बाद यश की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए टीजर एक बड़ा सरप्राइज था, लेकिन इसमें दिखाए गए कुछ सीन्स ने फिल्म को विवादों में खड़ा कर दिया है. फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास और यश को अब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

टीजर के एक हिस्से में यश को एक महिला के साथ कार के अंदर एक काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन करते हुए दिखाया गया है. इसके तुरंत बाद हिंसा और गोलीबारी का दृश्य आता है. सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने इस सीन को “अश्लील” और “अनावश्यक” करार दिया है.

सेंसर बोर्ड में कानूनी शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी को एक औपचारिक शिकायत भेजी है. शिकायत में निम्नलिखित गंभीर आरोप लगाए गए हैं. टीजर में दिखाए गए सीन सिनेमेटोग्राफ एक्ट, 1952 और सीबीएफसी की गाइडलाइंस का सीधा उल्लंघन करते हैं.

टीजर को बिना किसी उम्र सीमा या चेतावनी के सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है, जो बच्चों और किशोरों के मानसिक विकास के लिए हानिकारक हो सकता है. शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर सीबीएफसी इस अश्लील कंटेंट को हटाने या रोकने का निर्देश नहीं देता है, तो इसे प्रशासनिक लापरवाही माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के डांस के बीच बेकाबू हो गई भीड़, पुलिस ने भांजी लाठियां, VIDEO वायरल

गीतू मोहनदास का पलटवार

विवाद बढ़ता देख निर्देशक गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, “जब लोग ‘फीमेल प्लेजर’ (महिला सुख), सहमति (Consent) और सिस्टम के साथ खेलने वाली महिलाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं, तब मैं चिल कर रही हूँ.” उनके इस बयान ने विवाद को और हवा दे दी है. कुछ लोग इसे उनकी रचनात्मक स्वतंत्रता मान रहे हैं, तो कुछ इसे उनकी पिछली ‘नारीवादी’ छवि के विपरीत बता रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें