9 चौके और 5 छक्के…Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, गिल ने भी जड़ा पचासा
Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड और भारत के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा. यशस्वी जयसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 80 के स्ट्राइक रेट से अपना सैकड़ा जड़ा.
दूसरे टेस्ट में भी जड़ा था दोहरा शतक
यशस्वी ने इस श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में भी एक शानदार दोहरा शतक जड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे और भारत की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. जब से यशस्वी ने अपना डेब्यू किया है तब से ही टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गूंजा है और उनकी औसत भी लाजवाब है.
शानदार है यशस्वी का टेस्ट रिकॉर्ड
यशस्वी ने अभी तक अपने करियर में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 6 टेस्ट मैचों में यशस्वी का बल्ला जमकर गरजा है. 6 टेस्ट की इन 11 पारियों में यशस्वी ने 58 की औसत से 637 रन बनाए हैं और उनके नाम अब तीन शतक भी हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में खेली गई 209 रनों की पारी उनके करियर का सर्वाधिक स्कोर है.
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट में सिराज का कहर, 4 विकेट चटकाकर अंग्रेजों का तोड़ा गुरुर
इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ का जवाब ‘जैसबॉल’ से दिया
इंग्लैंड की टीम ने अपने खेलने के तरीके को एक नया नाम दिया है जिसका नाम बैजबॉल है और यशस्वी जयसवाल के दोहरे शतक के बाद क्रिकेट पंडितों ने भी उनके खेलने के तरीके को भी जैसबॉल का नाम दिया है. यशस्वी जयसवाल का तेजतरार अंदाज सभी क्रिकेटप्रेमियों को खासा पसंद आ रहा है. यशस्वी जयसवाल के तीसरे शतक के साथ ही उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है.
शुभमन गिल के साथ निभाई एक महत्वपूर्ण साझेदारी
यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की सौ रनों की साझेदारी की मदद से भारतीय टीम फिलहाल बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. जायसवाल और शुभमन की इस साझेदारी की मदद से भारत की बढ़त 322 रनों की हो गई है. वहीं शुभमन गिल भी 65 रन बनाकर नाबाद हैं.