घरेलू क्रिकेट में Yashasvi Jaiswal ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे

यशस्वी जायसवाल अब घरेलू क्रिकेट में मुंबई की जगह गोबा के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्होंने एमसीए को लिखकर एनओसी की मांग की है.
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के आक्रामक टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 के दौरान बड़ा फैसला लिया है. जिस टीम के साथ उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की अब उसे छोड़ने जा रहे हैं. जायसवाल अब घरेलू क्रिकेट में मुंबई की जगह गोबा के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्होंने एमसीए को लिखकर एनओसी की मांग की है.

एनओसी मिलने के बाद जायसवाल 2025-2026 के घरेलू सीजन में गोवा के लिए खेलते नजर आएंगे. एमसीए के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हां, यह आश्चर्यजनक है. उन्होंने ऐसा कदम उठाने के पीछे कुछ सोचा होगा. उन्होंने हमसे खुद को रिलीज करने का अनुरोध किया है और हमने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है.”

यशस्वी जायसवाल के मुंबई छोड़ने पर अभी किसी कारण की जानकारी नहीं दी है. इसके पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं. इसमें बड़ी वजह कप्तानी को माना जा रहा है. जायसवाल अगले सीजन में गोबा के कप्तान बन सकते हैं.

2019 नें मुंबई के साथ किया करियर शुरु

यशस्वी जायसवाल ने साल 2019 में मुंबई के लिए छत्तीसढ के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने मुंबई के लिए 36 फर्स्ट क्साल मैच खेले. जिनमें 60 के औसत से 12 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 3712 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले साल लगातार भारतीय टीम के लिए खेलने के कारण जायसवाल ने मुंबई के लिए कम मैच खेले थे.

यह भी पढ़ें: RCB vs GT: आज ‘किंग’ बनाम ‘प्रिंस’, बेंगलुरु में आज पहला होम खेलेगी आरसीबी, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड

ज़रूर पढ़ें