IND vs ENG: मैनचेस्टर में वोक्स की घातक गेंदबाजी, तोड़ दिया जायसवाल का बैट वीडियो वायरल
यशस्वी जायसवाल
IND vs ENG: आज मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इस दौरान एक रोचक वाक्या देखने को मिला. भारतीय ओपनर जायसवाल का बैट वोक्स की घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हो गया.
जायसवाल के बैट ने छोड़ा साथ
इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर थे. जब वोक्स ने जायसवाल को गेंद की वो कमर के ऊपर के लाइन की था. जिसे जायसवाल ने डिफेंड किया और गेंद ग्रिप के नीचे स्टिकर पर लगी. इसके बाद उनका बैट टूट गया. यह नजारा देखने लायका था. क्योंकि जिस तरह के बैट आज कल बनाए जाते हैं, वो आसानी से टूटते नहीं है. इसके बाद जायसवाल ने दूसरा बैट मंगवाया. फिलहाल पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का कोई विकेट नहीं गिरा है. टीम ने 59 रन बना लिए हैं. जायसवाल 20 और राहुल 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंशुल कंबोज को मिला मौका, भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बने
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर