Year Ender 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीत और टेस्ट में निराशा, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रोलर कोस्टर की तरह रहा ये साल

Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक रोलर कोस्टर की सवारी जैसा रहा, जहां टीम ने एक ओर ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया, वहीं दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में निराशा का सामना किया.
Virat Kohli Rohit Sharma Shubman Gill

विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक रोलर कोस्टर की सवारी जैसा रहा, जहां टीम ने एक ओर ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया, वहीं दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में निराशा का सामना किया. भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिलताब अपने नाम किया. यह साल कई उतार-चढ़ावों, नए नेतृत्व और कुछ दिग्गजों के संन्यास की ऐलान के लिए याद किया जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत

साल की शुरुआत भारतीय टीम के लिए एक बड़े धमाके के साथ हुई. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर रिकॉर्ड तीसरी बार यह ट्रॉफी जीती. यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर यह गौरव हासिल किया.

चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद भारतीय टीम ने वनडे फॉर्मेट में अपना दबदबा जारी रखा को दिखाया, जिसने साल भर में तीन अलग-अलग कप्तानों के नेतृत्व में 14 में से 11 मैच जीते. रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली चैंपियंस ट्रॉफी की जीत इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पल था.

टेस्ट क्रिकेट में निराशा का दौर

चैंपियंस ट्रॉफी की सफलता के विपरीत, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और यह साल निराशाजनक रहा. 2025 में टीम ने कुल 10 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से सिर्फ 4 में जीत मिली, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच ड्रॉ रहा.

साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक हार के साथ हुई, जहाँ टीम को 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराना एक उपलब्धि रही. साल का अंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ऐतिहासिक हार के साथ हुआ, जहाँ टीम को 2-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.

टी20 क्रिकेट में दबदबा

टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार सीरीज जीत के बाद एशिया कप अपने नाम किया. एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने 6 मैच जीत और एक भी हार नहीं झेली. फाइनल मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात दी. फिलहाल टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें 2-1 की बढ़त बना ली है.

यह भी पढ़ें: Messi India Tour: 1 करोड़ का हैंडशेक! लियोनेल मेसी के टूर से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली

कई दिग्गजों ने कहा अलविदा

यह साल भारतीय क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सितारों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाला भी रहा, इस साल कई बड़े नामों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, वरुण आरोन और पीयुष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और आर अश्विन ने आईपीएल को अलविदा कह दिया.

ज़रूर पढ़ें