हाउस कीपिंग के नाम पर Yuvraj Singh ने खोला दरवाजा, फिर Sachin Tendulkar ने कुछ ऐसा किया, झूम उठे फैंस, Video
सचिन तेंदुलकर और युराज सिंह की होली
Sachin Tendulkar-Yuvraj Singh Holi: शुक्रवार 14 मार्च को देशभर में रंगो का त्योहार मनाया गया. होली के पर्व की धूम हर जगह देखने को मिली. आम से खास तक हर किसी ने जमकर रंगो का त्योहार मनाया. एन्जॉयमेंट के इस त्योहार में खेल से जुड़े लोग कैसे पीछे रह सकते हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर होली खेली. जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाला. इसमें सचिन का प्रैंक देख फैंस झूम उठे.
भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मस्ती करने में पीछे नहीं हैं. इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेली जा रही है. जिसमें इंडिया मास्टर्स की टीम से सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी खेल रहे हैं. इस बीच होली के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के साथ मजेदार प्रैंक किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
युवराज सिंह पर जमकर डाला रंग
अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सचिन तेंदुलकर ने होली पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें वो बता रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद युवराज सिंह अगले दिन बहुत देर तक सोते रहे. वीडियो में सचिन अन्य कुछ लोगों के साथ हाथ में पिचकारी लिए युवराज के कमरे के बाहर गए और हाउस कीपिंग के काम पर दरवाजा खुलवाया और जमकर रंग लगाया. सचिन के मस्ती का ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सचिन ने युवराज सिंह का दरवाजा खटखटाया, जैसे ही युवराज बाहर आए, सभी लोगों ने मिलकर पानी की पिचकारी से लेकर गुलाल से उन्हें रंग दिया.
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मैं इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में अपने टीम मेंबर्स के साथ होली मना रहा हूं. नीली जर्सी से लेकर रंग भरे इन पलों तक. हम ऐसे होली खेलते हैं.’ वहीं जब युसुफ पठान ने सचिन को भिगोने का प्रयास किया, उसके बाद सचिन ने पिचकारी से युसुफ पठान से अपना बदला चुकता कर लिया.
यह भी पढ़ें: होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी, कहा- ‘जो पाकिस्तान गए, वे कायर थे, हम भागने वाले नहीं’
IML के फाइनल में भारत
बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सेमीफाइनल मैच में इंडिया मास्टर्स का सामना ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से हुआ था. टीम इंडिया ने उस मैच को 94 रनों से जीतकर फाइनल में एंट्री मार ली है. युवराज, भारत के लिए इस मैच के हीरो रहे. अब भारत का फाइनल में मुकाबला वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका मैच की विजेता टीम से होगा.