Shani-Rahu-Ketu 2026 Rashifal: साल 2026 में गुरु, शनि, मंगल और राहु-केतु की चाल पर खास ध्यान देना होगा. गुरु इस साल दो बार राशि बदलेंगे, पहले कर्क और फिर सिंह में जिससे कई राशियों की दशा प्रभावित हो सकती है. राहु-केतु का प्रभाव भी कुछ समय तक अशांति बढ़ा सकता है.
2026 Predictions: दुनिया के सबसे बड़े प्रेडिक्शन मार्केट Polymarket ने अनुमान लगाया है कि 2025 में एलियंस के अस्तित्व की आधिकारिक पुष्टि हो सकती है. हालांकि इसकी संभावना फिलहाल सिर्फ 12 प्रतिशत बताई गई है.