UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक लव स्टोरी ने सभी का दिल दुखा दिया. यहां एक युवक ने मर चुकी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की. गर्लफ्रेंड का शव अर्थी पर पड़ा था और युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. इसक बीच पंडित ने उदास मन से मंत्र पढ़कर शादी को संपन्न कराया. पंडित मंत्र पढ़ रहा था और सभी की आंखों में आंसू थे.