a man married with dead girlfriend

In Maharajganj, Uttar Pradesh, a young man married his dead girlfriend.

UP: मर चुकी गर्लफ्रेंड से युवक ने की शादी, अर्थी पर प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, मंत्रोच्चार के बीच सबका रो-रोकर बुरा हाल

UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक लव स्टोरी ने सभी का दिल दुखा दिया. यहां एक युवक ने मर चुकी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की. गर्लफ्रेंड का शव अर्थी पर पड़ा था और युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. इसक बीच पंडित ने उदास मन से मंत्र पढ़कर शादी को संपन्न कराया. पंडित मंत्र पढ़ रहा था और सभी की आंखों में आंसू थे.

ज़रूर पढ़ें