Abdali Missile

Pahalgam Attack

पाकिस्तान की नापाक चाल, पहलगाम हमले के बाद अब ‘अब्दाली मिसाइल’ से ललकारा, भारत का मुंहतोड़ जवाब!

अब्दाली मिसाइल का नामकरण कोई संयोग नहीं, बल्कि भारत को चिढ़ाने की सोची-समझी रणनीति है. यह वही अब्दाली है, जिसने पंजाब (आज का पाकिस्तानी पंजाब सहित) में कत्लेआम मचाया था. इस नाम से मिसाइल बनाकर पाकिस्तान न केवल इतिहास की पीड़ा को कुरेद रहा है, बल्कि पहलगाम जैसे आतंकी हमलों के जरिए भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है.

ज़रूर पढ़ें