अब्दाली मिसाइल का नामकरण कोई संयोग नहीं, बल्कि भारत को चिढ़ाने की सोची-समझी रणनीति है. यह वही अब्दाली है, जिसने पंजाब (आज का पाकिस्तानी पंजाब सहित) में कत्लेआम मचाया था. इस नाम से मिसाइल बनाकर पाकिस्तान न केवल इतिहास की पीड़ा को कुरेद रहा है, बल्कि पहलगाम जैसे आतंकी हमलों के जरिए भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है.