अभिजीत ने कहा, "आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे. वे म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे. इसके बाद उन्होंने गांधी जी को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, "महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं थे, वे पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे. भारत तो पहले से ही भारत था, पाकिस्तान को बनाया गया था. गलती से गांधी जी को यहां का राष्ट्रपिता बना दिया गया."