राहुल गांधी ने संसद में छात्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने नीट को कारोबारी एग्जाम बना दिया है. देश में एक-एक पेपर लीक होते जा रहे हैं. आ स्थिति ऐसी हो गई है कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो मेडिकल कॉलेज नहीं मिलता है.
इस बार विपक्ष ने नए नवेले सरकार को घेरने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी है. NEET-UG, NET के साथ-साथ NTA के मसले पर विपक्ष सरकार से कड़े सवाल पूछने के लिए तैयार है. विपक्ष की तरफ से पहले ही इशारा कर दिया गया है कि इस बार सदन में 'रौद्र' रूप देखने को मिलेगा.