कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की मार्च में शादी हुई थी. शादी के बाद इस साल अग्रता ने पहली तीज मनाई है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
Agrata-Pavitra Khandelwal Wedding: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी उदयपुर शहर की पिछोला झील किनारे बने फाइव स्टार होटल 'द लीला पैलेस' में हुई. दोनों के शादी हिंदु रीति-रिवाज से हुई. यह शादी क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई.