इतिहास गवाह है कि 2017 गुजरात में 'नीच' वाली गाली ने मोदी को 'पीड़ित नायक' बना दिया. यहां भी वही फॉर्मूला काम कर सकता है. पीएम मोदी लगातार गालियों को गहना और आलोचनाओं को सीढ़ी बनाकर सियासत की ऊंचाइयों पर चढ़ते गए. बिहार में भी यही खेला हो सकता है.
बिहार कांग्रेस द्वारा जारी AI वीडियो को लेकर BJP ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. भाजपा नेताओं ने इसे "निंदनीय और ओछा कृत्य" बताते हुए कांग्रेस पर देश की मां-बहनों का अपमान करने का आरोप लगाया है.