Air India CEO

Campbell Wilson, CEO Air India. (Photo Source: ANI)

‘विमान और उसके इंजन में उड़ान से पहले कोई समस्या नहीं थी’, एयर इंडिया के CEO बोले- विमान का रखरखाव अच्छी तरह किया गया

एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विमान की मरम्मत को लेकर कभी कोई कोताही नहीं बरती गई. इसकी आखिरी बड़ी जांच जून 2023 में की गई थी. विमान के दोनों इंजन की जांच इसी साल की गई थी. हालांकि कैंपबेल विल्सन ने कहा कि अभी हादसे से जुड़ी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें