Bihar Election 2025: अलीनगर बीजेपी के लिए सिर्फ एक सीट नहीं, पूरे दरभंगा की साख का सवाल है. हारे तो 'सेलिब्रिटी पॉलिटिक्स' पर सवाल उठेंगे. जीते तो नया मॉडल तैयार होगा कि कला और राजनीति का मेल चल सकता है. अलीनगर की जनता क्या फैसला लेगी? ये देखने वाली बात होगी.
Maithili Thakur Political Debut: मैथिली के नाम की चर्चा ने पप्पू सिंह के समर्थकों का खून खौला दिया है. स्थानीय कार्यकर्ता खुलेआम नाराजगी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और स्थानीय मीटिंग्स में "बाहरी भगाओ, अलीनगर बचाओ" के नारे गूंज रहे हैं. पप्पू सिंह के समर्थकों का कहना है कि मैथिली और उनका परिवार बिहार की जमीनी हकीकत से कट चुका है.