Ambedkar Jayanti: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मध्य प्रदेश के मुरैना और भिंड जिले में बवाल हो गया. मुरैना में विवाद के दौरान फायरिंग से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि भिंड में दो पक्षों के बीच भयंकर लड़ाई हुई.
डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सत्ता दल, विपक्ष के साथ ही सभी पार्टियों के नेता पहुंचे. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने पूरे शिष्टाचार के साथ एक दूसरे से मुलाकात की.
गोली चलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ नौजवानों ने गुस्से में बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. दुकानदार डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. पुलिस को फौरन मौके पर पहुंचना पड़ा. हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया गया.