फिलहाल, इस स्टील्थ तकनीक में कुछ ही देश आगे हैं. अमेरिका के पास F-22 रैप्टर और F-35 लाइटनिंग II जैसे विमान हैं. वहीं रूस के पास सुखोई Su-57 है, जिसकी क्षमताएं अच्छी हैं, पर विशेषज्ञ इसे अमेरिकी विमानों से थोड़ा पीछे मानते हैं. चीन भी इस मामले में आगे है. चीन ने हाल ही में चेंगडू J-20 माइटी ड्रैगन जैसे स्टील्थ फाइटर प्लेन बनाए हैं.