जैसे ही इस हमले की खबर आई, पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया और घटनास्थल से गोलियों के खोखे भी बरामद किए. आसपास के थानों को अलर्ट किया गया, और यह सुनिश्चित किया गया कि इलाके में किसी भी प्रकार की हिंसा ना फैले. लेकिन एक सवाल फिर उठता है कि क्या पुलिस सच में इन गैंग्स पर काबू पा सकेगी, या यह खौ़फनाक जंग ऐसे ही चलती रहेगी?
अनंत सिंह को 2019 में कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. उनके पैतृक घर से कार्बन में ढकी एक एके-47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड और जिंदा कारतूस मिले थे.
Bihar News: गौरतलब है कि बिहार पुलिस ने बाहुबली नेता अनंत सिंह के घर में छापेमारी की थी और उनके घर से एके-47 सहित बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने का दवा किया था.
अब अनंत ने शराब बंदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. अनंत ने कहा कि नीतीश के खिलाफ बोलने में हमको कोई दिक्कत नहीं हैं. जो हमको वाजिब बुझाएगा वो हम बोलेंगे.
Bihar Politics: पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे अनंत सिंह को नीतीश सरकार के गृह मंत्रालय ने पुश्तैनी जमीन जायदात के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है.