Anita murder case

Bareilly Murder Case

सीने पर बैठा देवर, पति ने हंसिए से रेत डाली गर्दन…बरेली मर्डर केस की पूरी ABCD

UP Crime: शहर की जिंदगी महंगी थी. अनिल का खनन का बिजनेस मंदा पड़ गया. सात पार्टनर में से सिर्फ पांच बचे. घर चलाना मुश्किल हो रहा था. अनीता को शक होने लगा कि काम पर जाते हो या कहीं और? फोन पर झगड़े शुरू हो गए. अनिल को भी पुरानी बातें चुभती थीं. रोज का ताना, रोज की चिकचिक. दोनों एक-दूसरे को देखते ही भड़क उठते.

ज़रूर पढ़ें