भारत के लिए मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने खतरनाक दिख रहे डकेट को आउट कर बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.
इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं. हरियाणा के करनाल से आने वाले इस युवा ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है और अब उनको सीनियर टीम में मौका मिला है.
युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने का मौका मिल सकता है. चोटिल अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय स्क्वॉड में बतौर कवर शामिल किया गया है. 24 वर्षीय कंबोज ने हाल ही में भारत ए टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उन्होंने दो तीन दिवसीय मैचों में पांच विकेट लेकर अपनी गति और सटीक लाइन से सभी को प्रभावित किया था.
रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले कंबोज तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले प्रेमंगसु मोहन चटर्जी (1956-57) और प्रदीप सुंदरम (1985-86) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. चटर्जी ने बंगाल और सुंदरम ने राजस्थान के लिए यह अद्वितीय प्रदर्शन किया था. रणजी ट्रॉफी में यह कारनामा 38 साल बाद देखने को मिला है.