Apollo Tyres BCCI deal: भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक मुख्य (जर्सी/टाइटल) स्पॉन्सर की परंपरा 1993 से शुरू हुई. इससे पहले केवल अस्थायी स्पॉन्सर हुआ करते थे. सबसे पहले ITC लिमिटेड (विल्स) ने 1993 से 2001 तक 9 साल टीम को स्पॉन्सर किया था. तंबाकू विज्ञापन प्रतिबंधों के चलते यह साझेदारी खत्म हुई.