Arattai vs WhatsApp: इस ऐप को जोहो कॉर्पोरेशन ने साल 2021 में लॉन्च किया था लेकिन उस समय इसे लोकप्रियता नहीं मिली. वहीं केंद्रीय मंत्री की अपील के बाद इस ऐप की लोकप्रियता में तेजी आई और अब ये ऐप Whatsapp को टक्कर दे रहा है.
Zoho Arattai vs WhatsApp: Zoho ने दावा किया है कि Arattai को ऐसे डिजाइन किया गया की ये ऐप लो इंटरनेट और सस्ते स्मार्टफोन पर भी आसानी से काम करेगा.