Archana Tiwari Case: इंदौर में जब अर्चना तिवारी सिविल जज की तैयारी कर रही थी, तब आरक्षक राम तोमर उसे कॉल करके परेशान करता था. तोमर ने अर्चना के लिए ग्वालियर की टिकट भी बुक कराई थी. वह अर्चना पर दबाव देकर कहता था कि वह प्रैक्टिस करने के लिए ग्वालियर आ जाए
Archana Tiwari Case: इस पूरे मामले में सारांश के बाद तेजिंदर का नाम सामने आया है. राहुल लोढ़ा ने बताया कि अर्चना और सारांश के साथ तेजिंदर भी प्लानिंग में शामिल था. मीडिया से बात करते हुए एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि तेजिंदर वह शख्स है जिसने अर्चना को भागने में मदद की थी
SP रेल भोपाल राहुल लोढ़ा ने बताया कि लापता अर्चना तिवारी का इनपुट पुलिस को मिल गया है, एक या दो दिन में मिसिंग मिस्ट्री की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. एसपी ने कहा है कि जल्द ही हम लोग लड़की को ढूंढ निकालेंगे.