Ashram Inside Story: 27 फरवरी को आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है. जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है. इस सीजन का नाम एक बदनाम आश्रम रखा गया है. हालांकि, हर बार की तरह इसमें मुख्य बिंदु में बॉबी देओल उर्फ निराला बाबा को रखा गया है.