रविचंद्रन अश्विन और प्रीति नारायण की मुलाकात उस समय हुई जब वे एक ही स्कूल में पढ़ते थे. यह सातवीं कक्षा का समय था, और अश्विन ने पहली बार प्रीति को देखा. दिलचस्प बात यह है कि अश्विन को पहली नजर में ही प्रीति से प्यार हो गया था. हालांकि, यह बात स्कूल में सभी को पता चल गई थी कि अश्विन का प्रीति पर क्रश है, लेकिन वह कभी अपने दिल की बात प्रीति से नहीं कह पाए.