Asian Shooting Championship 2025: कजाकिस्तान में चल रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने 8वें दिन 3 गोल्ड समेत 8 मेडल जीते. शिवपुरी की नीरू ढांडा ने महिला ट्रैप में डबल गोल्ड जीतकर भारत को मेडल टैली में शीर्ष पर पहुंचा दिया.
Asian Shotgun Championships 2025: कजाकिस्तान में हो रही 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में एमपी की मानसी रघुवंशी ने स्वर्ण और ज्योतिरादित्य सिंह ने कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि पर खेल मंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया.